WhatsApp Web क्या है ?
यह WhatsApp का एक फीचर है जिसके मदद से हम अपने WhatsApp को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में चला सकते है |
WhatsApp Web का दीखता कैसा है ?
WhatsApp Web सेम WhatsApp के जैसा ही दीखता है जो की निचे के पिक्चर में दिखाया गया हैं -
इस पिक्चर को देखने से आपको समझ आ गया होगा की ज्यदा कोई फर्क नही पड़ता है |
WhatsApp Web चलता है कैसे और इसके फायदा क्या है ?
WhatsApp Web कैसे खोले
1. WhatsApp Web को चलने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में WhatsApp चालू होना चाहिए
2. अपने मोबाइल का WhatsApp खोले और राईट साइड में ट्रिपल डॉट पर क्लीक करे
3 . Linked Devices वाला आप्शन पर जाकर क्लिक करे
4 . अब आप Link a device वाला आप्शन पर क्लिक कर दे
Next Laptop/Desktop option
5. आप अपने कंप्यूटर के Google Chrome, Mozilla, Internet Explore, etc.. में से किसी एक को खोल सकते है और इसके बाढ़ आप सर्च वाला टैब में जाए और टाइप करे https://web.whatsapp.com/ लिख के सर्च करे |
कुछ इस टाइप से आएगा, इसके बढ़ आपको अपना मोबाइल का व्हात्सप्प खोलना है और ट्रिपल डॉट पर क्लिक कर के लिंक a डिवाइस पर क्लीक कर लेना है और स्कैन कर लीजियेगा |
कुछ इश तरह से दिखेगा अब यहाँ से आप कुछ भी मस्सगे किसी को भी भेज सकते है |
0 Comments