Radmin VPN
Redmin VPN कुछ एस तरह का दीखता है, जो की हमलोग को नेटवर्क के मामला में बहुत ही हेल्प फूल माना जाता है और होता भी है |
इनस्टॉल करने के बढ़ कुछ इस तरह दीखता है
Redmin VPN kam kaise karta hai?
खुलने के बाढ़ ये आपको कुछ इश तरह से दीखता है, जो की यहाँ पर डेस्कटॉप का नाम और उसका नेटवर्क एड्रेस रहता है जो की 26.2.214.93 इस तरह से दर्शाया गया है|
अब यहाँ दो ऑप्शन दिया गया है
1. Create Network- इसका काम होता है अपने कंप्यूटर का अक नेटवर्क यूजर बनाने का जिसके जरिये इसे किसी दुसरे कंप्यूटर में जोर जा सके|
(a) Network Name- इसमे आप कुछ भी लिख सकते है जो आपका नेटवर्क नाम रहेगा
(b) Password - यहाँ पासवर्ड डाले जो की दुसरे कंप्यूटर में डालने में मदद करे
(c) Conform Password- जैसा ऊपर पासवर्ड डाले है वैसा ही दाल दे
2. Join Network - ये आपको दुसरे कंप्यूटर के नेटवर्क को अपने कंप्यूटर के नेटवर्क में जोरने के लिए काम किआ जाता है जैसे की किसी दुसरे कंप्यूटर के नेटवर्क को अपने कंप्यूटर के नेटवर्क जोरना है तो इसका इस्तेमाल किआ जाता है
जो आप पहले वाला कंप्यूटर में नेटवर्क नाम और पासवर्ड डाले है वही आप यहाँ डाले तब आपका कंप्यूटर का नेटवर्क यहाँ दिखने लगेगा |
DOWNLOAD HERE
किसी भी समस्या के लिए आप मुझे कॉल या मैसगे कर सकते है |
0 Comments