AADHAAR UCL SOFTWARE क्या है?
आधार यूसीएल (अपडेट क्लाइंट लाइट) एक सेवा है जिसके ज़रिए आधार कार्ड से जुड़े जनसांख्यिकी विवरण अपडेट किए जा सकते हैं. इसके ज़रिए, आधार कार्ड धारक अपने पते, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं
आधार UCL Clint का इमेज कुछ इस प्रकार से होता है |
अगर आपलोग जानना चाहते है की कैसे कम होता है इसके लिए हमने अक विडियो बना दिया हुआ हूँ आप निचे दिए गये लिंक पर जाकर देख सकते है |
https://youtu.be/_SEMB0EopUw?si=HvH8TQpc-Np4MVJ3
आपलोग ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से देख सकते है की कंप्यूटर में ucl खुलता कैसे है |
आधार यूसीएल के लिए पंजीकरण, कॉमन सर्विसेज़ सेंटर (सीएससी) के ज़रिए किया जा सकता है. इसके लिए, पंजीकरण करने वाले व्यक्ति के पास वैध आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
0 Comments